वर्णमाला परीक्षण

(Alphabet Test)

1.   अंग्रेजी वर्णमाला – अंग्रेजी की वर्णमाला में कुल 26 अक्षर A से लेकर Z तक सुव्यवस्थित क्रम में है। इसमें A का स्थान पहला तथा Z का स्थान 26वां होता है। इनके अलावा वर्णमाला अन्य अक्षरों का एक निश्चित क्रमांक होता है। जैसे - R → 18, U → 21, W → 23 इत्यादि।

2.   अंग्रेजी वर्णमाला का विपरीत क्रम – अक्षर Z से A की ओर घटते क्रम को अंग्रेजी वर्णमाला का विपरीत क्रम कहते हैं। Z, Y, X -------- C, B, A.

3.   अंग्रेजी वर्णमाला का प्रथम अर्द्धांश – वर्णमाला में अक्षर A से लेकर M तक वर्णमाला का प्रथम अर्द्धांश कहलाता है। A, B, ..........., L, M प्रथम अर्द्धांश

4.   अंग्रेजी वर्णमाला का द्वितीय अर्द्धांश – वर्णमाला में अंतर N से लेकर Z तक वर्णमाला का द्वितीय अर्द्धांश कहलाता है। N ------ Z द्वितीय अर्द्धांश

5.   विपरीत अक्षर (Opposite Letter) – वर्णमाला में प्रत्येक अक्षर एक विपरीत अक्षर होता है। जैसे A का विपरीत अक्षर Z है तथा B का Y, C का X, D का W इत्यादि। विपरीत क्रम ज्ञात करने के लिए जिस अक्षर का विपरीत अक्षर ज्ञात करना है, उसे 27 से घटाकर वर्णमाला में उसकी स्थिति ज्ञात कर लेते हैं और उस पर जो अक्षर आता है वही उसका विपरीत अक्षर होता है। जैसे D का विपरीत अक्षर ज्ञात करना है D का वर्णमाला में स्थान = 4 है।

विपरीत वर्ण = 27 - 4 = 23 → W

अत: D का विपरीत वर्ण W है। इसी प्रकार आप सभी अक्षरों के विपरीत वर्ण ज्ञात कर सकते हैं।

 

TYPE-I

उदा.  OBLIQUE शब्द का निम्नलिखित में से कौन-सा बदला हुआ रूप होगा, जब शब्द काे उसके प्रत्येक स्वर को अंग्रेजी वर्णमाला का अनुसरण करते हुए दूसरे क्रम के अक्षर से प्रतिस्थापित करते हुए और प्रत्येक व्यंजन को अंग्रेजी वर्णमाला का अनुसरण करते हुए तीसरे अक्षर से प्रतिस्थापित करते हुए लिखा जाए?

(a) MEDGTSD    (b) RDNLSXH

(c) QEOKTXG     (d) QEOKTWG

(e) इनमें से कोई नहीं                                               [d]     

व्याख्या

     

TYPE-II

उदा.  WONDERFUL शब्द के अक्षरों को वर्णमाला के क्रम में क्रमबद्ध किए जाने पर कितने अक्षरों के स्थान अपरिवर्तित रहेंगे?

(a) कोई नहीं           (b) एक

(c) दो                     (d) तीन

(e) तीन से अधिक                                       [b]     

व्याख्या

TYPE-III

उदा.     ENIGMATIC शब्द में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े हैं, जिनमें प्रत्येक के बीच में उतने ही अक्षर हैं, जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में?

(a) एक                  (b) दो

(c) तीन                  (d) इनमें से कोई नहीं

(e) पाँच से अधिक                                       [a]     

व्याख्या

     

C, I, उपर्युक्त शब्द में केवल C I, एक अक्षर युग्म है, जिनमें बीच उतने ही अक्षर हैं, जितने कि वर्णमाला में इनके बीच होते हैं।

TYPE-IV

उदा.   नीचे दिए गए शब्दों को शब्दकोष के अनुसार व्यवस्थित कीजिए और बताएं कि कौनसा शब्द इनमें से शब्दकोष के अंतर्गत प्रथम स्थान पर होगा?

(a) Grammer    (b) Sport

(c) Legal          (d) Natural              [a]     

व्याख्या – Grammer शब्द की शुरूआत G अक्षर से हुई है और G अक्षर L, N, S से पहले आता है। अत: शब्दकोष के अंतर्गत Grammer शब्द सर्वप्रथम आएगा।

 

TYPE-V

उदा.  किसी शृंखला के सन्निकट के बीच वाले अक्षर उत्तरोत्तर एक-एक बढ़ते हुए छूटते जाते हैं। उस समूह की पहचान कीजिए, जिसके इस नियम का पालन हुआ है?

(a) A C F J L Q    (b) B D G K P V

(c) C E H L Q V   (d) H I L P U Z          [b]     

व्याख्या

 

अत: विकल्प (b) BDGKPV में इस नियम का पालन हुआ है।

 

TYPE-VI

1.   अक्षर के दाएँ या बाएँ – यदि किसी प्रश्न में किसी अक्षर के दाएँ या बाएँ कहा जाए तो इसे आप अपना दायाँ या बायाँ समझें यानी अक्षर का अपना कोई दायाँ या बायाँ नहीं होता।

2.   आपके बाएँ से – आपके बाएँ से का अर्थ होगा, आपके बाएँ से दाईं ओर यानी (A→Z) से A से Z की ओर।

3.   आपके दाएँ से – आपके दाएँ से का अर्थ होगा, आपके दाएँ से बाईं ओर यानी (A\(\leftarrow\)Z) से Z से A की ओर।

उदा. निम्नलिखित अंग्रेजी वर्णमाला में बाईं ओर से 18वें अक्षर के बाईं ओर 10वां अक्षर कौन-सा होगा A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

(a) Y                     (b) P

(c) H                     (d) A                           [c]     

व्याख्या

     

चित्र से स्पष्ट है कि बाईं ओर से 18वां अक्षर R होगा तथा R अक्षर के बाईं ओर 10वां अक्षर H होगा।

 

TYPE-VII

उदा. यदि R E P R E S E N T A T I O N शब्द के प्रथम और द्वितीय अक्षर को आपस में अदल-बदल कर दिया जाए, तृतीय और चतुर्थ अक्षर को आपस में अदल-बदल कर दिया जाए और आगे भी परिवर्तन का यही क्रम जारी रहे तो परिवर्तन के बाद दाएँ छरेर से 7वां अक्षर कौन-सा होगा?

(a) S                     (b) N

(c) E                      (d) T                           [c]     

व्याख्या

     

अत: E अक्षर दाएँ से 7वां होगा।